Crime in Maharashtra: हत्या की साजिश रचने के तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा विस्फोटक जब्त किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार तथा विस्फोटक जब्त किए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को सोमवार रात मुंबई-आगरा राजमार्ग पर रतनडेल गांव में एक ऑटो-रिक्शा स्टैंड के पास से पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से तलाशी के दौरान तीन चाकू, एक हथगोला, जिलेटिन की दो छड़ें, एक डेटोनेटर आदि बरामद किया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अधिकारी के अनुसार पूछताछ के बाद सामने आया कि उन्होंने एक स्थानीय निवासी की कथित तौर पर हत्या करने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति एक आरोपी की बहन का रिश्तेदार था और उसने अरोपी की बहन के पति की मौत के बाद उससे दुर्व्यवहार किया था।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बीते दो सप्ताह में हथियार और विस्फोटक हासिल किए। उनकी योजना व्यक्ति को उस वक्त पकड़ने की थी जब वह कलामगांव के एक कारखाने से काम के बाद घर लौट रहा था।

तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 34 (सामान्य इरादा) और शस्त्र अधिनियम तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | Crime News: पत्नी से झगड़े के बाद श्रमिक ने खोया आपा, 18 माह की बेटी की फर्श पर पटक कर हत्या

पुलिस ने कहा कि दो आरोपी ठाणे के भिवंडी के रहनेवाले हैं जिनकी उम्र 30 और 33 वर्ष है जबकि 40 वर्षीय एक अन्य आरोपी भांडुप का रहनेवाला है।










संबंधित समाचार