Crime in MP: कलयुगी पिता ने हत्या कर घर में बनाई अपने नन्हे बच्चों की कब्र, पत्नी का किया ऐसा हाल, जाने पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं दो मासूम बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर तीनों के शवों को अपने घर में ही फर्श के नीचे गाड़ दिया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं दो मासूम बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी के वार से हत्या हत्या कर तीनों के शवों को अपने घर में ही फर्श के नीचे गाड़ दिया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना करीब दो महीने पहले कनेरी रोड पर स्थित विंध्यवासिनी कॉलोनी में हुई और पुलिस ने रविवार शाम को घर के फर्श की खुदाई कर तीन शवों को वहां से बरामद कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हत्या करने वाले व्यक्ति सोनू तलवाड़े (उम्र करीब 30 से 35 वर्ष) के अलावा उसके एक साथी बंटी कैथवास को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने साक्ष्य छुपाने में उसकी मदद की थी।

यह भी पढ़ें | Crime in MP: पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत, फिर खुद को किया पुलिस के हवाले, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि लाश दफनाने के बाद आरोपी उसी घर में करीब दो महीनों से रह रहा था।

रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को इस जघन्य घटना का पता तब चला, जब परिवार के गायब होने और हत्या की सूचना मिली। इसकी जांच में पुलिस को सनसनीखेज तथ्य मिले, तो पुलिस ने मकान के फर्श की खुदाई की योजना बनाई।

उन्होंने कहा, ‘‘रविवार शाम शहर के सभी थाना प्रभारी, भारी संख्या में पुलिस बल और फोरेसिंक विशेषज्ञ आदि के साथ विंध्यवासिनी कॉलोनी पंहुचे। इस दल ने सोनू तलवाड़े के मकान के फर्श की खुदाई शुरू की। वहां जमीन से तीन लाशें निकली, जो सोनू की पत्नी निशा (27), उसकी चार साल की बेटी खुशी और सात साल के बेटे अमन की थी।’’

यह भी पढ़ें | Crime News: नहर से पानी लेने को लेकर विवाद, धारदार हथियार से हमलाकर व्यक्ति की हत्या

तिवारी ने बताया कि सोनू ने अपने साथी बंटी कैथवास की मदद से तीनों की लाश को घर में ही छुपा दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इनका डीएनए जांच भी कराएगी।










संबंधित समाचार