Crime in Rajasthan: राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन वसूली रैकेट में शामिल दो आरोपियों को दबोचा
राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने जबरन वसूली के लिए गैंगस्टरों को व्यापारियों के फोन नंबर उपलब्ध कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने जबरन वसूली के लिए गैंगस्टरों को व्यापारियों के फोन नंबर उपलब्ध कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रमोद भाया के खिलाफ एक और मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
6 दिन के लंबे प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ युवक की आत्महत्या के बाद बढ़ा बवाल, जानें पूरा माजरा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गैंगस्टर रोधी कार्यबल) दिनेश एमएन ने कहा कि विचित्र निठारवाल और लेखराज रंगदारी रैकेट में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि ये लोग गैंगस्टरों को व्यापारियों के मोबाइल नंबर मुहैया कराते थे। आरोपियों ने गैंगस्टर रोहित गोदारा को एक ‘गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी’ के मालिक का फोन नंबर उपलब्ध कराया, जिसके बाद व्यवसायी को धमकियां मिलीं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: ऐप के जरिए सट्टेबाजी करवाते रंगे हाथ पकड़े गए 12 लोग, जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जयपुर के श्याम नगर इलाके से पकड़ा गया। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूटपाट, रंगदारी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।