Crime In UP: बहराइच के दरगाह शरीफ से 53 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र से करीब 5.30 करोड़ रुपये मूल्य के 53 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बहराइच से स्मैक बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
बहराइच से स्मैक बरामद दो तस्कर गिरफ्तार


बहराइच: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र से  करीब 5.30 करोड़ रुपये मूल्य के 53 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि  गश्ती पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मंसूरगंज इलाके में गुल्लाबीर रेलवे क्रॉसिंग के पास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें | Ghazipur : करोड़ों की हेरोइन बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान तक फैले नेटवर्क का किया खुलासा

सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी शाहिद बहराइच शहर के मंसूरगंज इलाके का, जबकि मनोज पड़ोसी जिले श्रावस्ती का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि शाहिद के कब्जे से 25 ग्राम और मनोज के पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें | नेपाल के सीमावर्ती कस्‍बे में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की स्‍मैक बरामद; दो तस्‍कर गिरफ्तार

सिंह के अनुसार, दोनों के पास से बरामद 53 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ 30 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे इन युवकों को स्मैक हासिल हुआ।










संबंधित समाचार