Crime in UP: बलरामपुर के एक खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली युवती, क्षेत्र में मचा हड़कंप
यूपी के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ी मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरी भोजपुर में राप्ती नदी के किनारे खेत में एक युवती बेहोश हालत में मिली। जिसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना गौरा क्षेत्र के ग्राम महरी भोजपुर में राप्ती नदी के किनारे खेत में एक युवती बेहोश हालत में पड़ी मिली। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो उसका हाथ और चेहरा झुलसा हुआ था। जैसे किसी ने एसिड से अटैक किया हो।
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ज्योतिश्री ने बताया कि भोजपुर निवासी संकेत सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी, कि उनके खेत में बेहोशी की हालत में एक युवती पड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें |
UP News: बलरामपुर में नाले के पास मिला युवती का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही गौर थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने युवती को नंदनगर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी ज्योतिश्री ने बताया कि युवती सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि एसिड अटैक की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
संयुक्त अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Auraiya Murder Case: शादी के 15वें दिन पति की हत्या की साजिश का खुलासा, जानिए क्या है खौफनाक सच
सीओ ज्योतिश्री ने बताया कि युवती का लखनऊ में इलाज चल रहा है। अब वह खतरे से बाहर है। उससे पूछताछ कर घटना केजी जानकारी ली जाएगी। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।