Crime in UP: बरेली में पानी को लेकर विवाद में युवक की गला घोंटकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक की उसके खेत में हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने गांव के तीन लोगों पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

खेत में पानी को लेकर विवाद में युवक की हत्या
खेत में पानी को लेकर विवाद में युवक की हत्या


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक की उसके खेत में हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने गांव के तीन लोगों पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के बरा सरसा गांव का रहने वाला अरविंद (28) ट्यूबवेल चलाता था। वह रात को घर से एक किलोमीटर दूर अपने खेत में बनी झोपड़ी में सोता था। सोमवार रात वह अपने खेत पर सोने गया और मंगलवार सुबह उसके बड़े भाई हरिओम ने उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बरेली में अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या, अदालत ने आठ साल बाद दोषियों को सुनाई ये सजा

उन्‍होंने बताया कि हरिओम मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि अरविंद के गले में फंदा कसा था। हाथ-पैर मिट्टी में सने हुए थे और मुंह से खून निकल रहा था। गर्दन पर हमले के निशान थे।

पुलिस के मुताबिक, हरिओम ने बताया कि उसने फौरन ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह ठाकुर और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बरेली में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त घायल

हरिओम ने पुलिस को बताया कि गांव के तीन लोगों से ट्यूबवेल से पानी देने को लेकर उनका विवाद हो गया था। उसे शक है इसी रंजिश में उसके भाई की हत्या की गयी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार