Crime in UP: फतेहपुर में पूर्व विधायक की पत्नी का मंगलसूत्र छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार
यूपी के फतेहपुर में लुटेरे बेखौफ घूमकर वारदात को सरेराह अंजाम दे रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![मंगलसूत्र छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/11/crime-in-up-bike-riding-robbers-abscond-after-snatching-mangalsutra-from-former-mlas-wife-in-fatehpur/668fb12410015.jpg)
फतेहपुर: जनपद में लुटेरे बेखौफ घूम रहे हैं। उन्हें पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं है। सदर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशो मो गुरुवार सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली पूर्व विधायक करण सिंह की पत्नी शांति सिंह के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सदर क्षेत्र के आवास विकास का है।
यह भी पढ़ें |
Student Missing in Fatehpur: घर से स्कूल के लिए निकला 12वीं का छात्र लापता, परिजन बेहाल
![](/images/2024/07/11/crime-in-up-bike-riding-robbers-abscond-after-snatching-mangalsutra-from-former-mlas-wife-in-fatehpur/hfYh8jjhQG8faKjcbYa68YNiLa1JGHTP9QW6JJU3.jpg)
जानकारी के अनुसार शांति सिंह पटेल रोज की तरह सुबह करीब 6:45 बजे मॉर्निंग निकली थी । इस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र पर झपट्टा मारकर छीन लिया और मौके से तेज गति से फरार हो गए।
![](/images/2024/07/11/crime-in-up-bike-riding-robbers-abscond-after-snatching-mangalsutra-from-former-mlas-wife-in-fatehpur/K6cxhoIC2fZQuMTCc2PzQEGFhV9PpJkB4KbJ7K0O.jpg)
इसके बाद शांति सिंह ने घर वापस पहुंचकर घटना की जानकारी विधायक पति को दी। इस पर विधायक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में जंगल में घास चर रही भैंस ने चारा समझकर खा लिया आटा गोली बम, जबड़ा फटा
शांति सिंह पटेल ने बताया कि बाइक सवार लुटेरे बिना नंबर की बाइक में थे। जिससे वह बाइक का नंबर नोट नहीं कर पायी।
पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।