Crime in UP: मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष , जमकर पथराव, जानें पूरा मामला
मेरठ के हरिनगर इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच हुए पथराव में कम से कम छह लोगों के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेरठ: मेरठ के हरिनगर इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच हुए पथराव में कम से कम छह लोगों के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता लगा है कि झगड़ा होली के चन्दे को लेकर नहीं बल्कि शराब के नशे में हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का बंपर असर, महिला से दुष्कर्म मामले में कोतवाल रामदवन मौर्य आये बैकफुट पर
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हिन्दू और मुस्लिम लड़के शराब के नशे में एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर झूमते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि झगड़ा शराब पीकर हुआ है और होली से संबंधित कोई मामला नहीं है।
अधिकारी के अनुसार, घटना के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। सजवाण ने कहा कि रविवार की घटना के बाद आज इलाके में पूरी तरह शांति रही।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: मेरठ में युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष सिंह के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया।
उत्तर प्रदेश में मेरठ के हरिनगर इलाके में रविवार शाम मामूली विवाद के बाद दो समुदायों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए थे।