Crime in UP: जाते थे शादी का सामान खरीदने, चुराते थे महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, इस तरह मैनपुरी पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी का सामान खरीदने के बहाने दुकानों से मंहगे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी करते थे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मैनपुरी: जनपद मैनपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मैनपुरी पुलिस स्वाट टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी का सामान खरीदने के बहाने दुकानों में घुस कर इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को चोरी की 9 मोटरसाइकिल, 2 कैमरा, चार हार्ड डिस्क, एक लेपटॉप सहित गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: कानपुर में तैनात दारोगा के इकलौते पुत्र की हत्या, नहर में बहता मिला शव, मचा हड़कंप
कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शातिर चोर गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने शहरी क्षेत्रों में दिल्ली, हरियाणा एवं आस पास जनपदों से वाहन चोरी और शादी का सामान खरीदने के बहाने दुकानों से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दलित नाबालिक लड़की एक माह से लापता, सदमे में परिजन, पनियरा पुलिस ने भी झाड़ा पल्ला, सुनिये पीड़ित मां से पूरी कहानी
पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्त रवि और कुलदीप थाना करहल क्षेत्र के गांव कैरावली के रहने वाले हैं और इनका लम्बा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। शातिर गैंग के दो अन्य फरार अभियुक्त सुनील दिवाकर और अनुज भी करहल थाना क्षेत्र के गांव कैरावली के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है।