Crime In UP: जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
प्रयागराज में कर्नलगंज थानाक्षेत्र के छोटा बघाड़ा में तीन व्यक्तियों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। छोटा बघाड़ा की संगीता गुप्ता ने इन तीनों के खिलाफ उसे, उसकी बेटी और उसके पिता पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज कराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: कर्नलगंज थानाक्षेत्र के छोटा बघाड़ा में तीन व्यक्तियों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। छोटा बघाड़ा की संगीता गुप्ता ने इन तीनों के खिलाफ उसे, उसकी बेटी और उसके पिता पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज कराया।
कर्नलगंज थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि छोटा बघाड़ा के मुस्ताक अली ने उनके पिता को लालच देकर अपने घर पर बनी मजार पर बुलाया और जबरन उनका धर्म परिवर्तन करा दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: किन्नरों ने भी धूमधाम से मनाई देव दीपावली
प्राथमिकी के मुताबिक, संगीता के पिता की मृत्यु के बाद मुस्ताक अली ने उन्हें और उनकी बेटी स्मृति गुप्ता को डरा-धमका कर अपने घर पर बनी मजार पर बुलाया और जादू-टोना करके उनकी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी और अपने बेटों-अकरम, जुनैद और फैजान की मौजूदगी में उनका धर्म परिवर्तन कराया।
प्राथमिकी में महिला ने अपनी बेटी और अन्य महिलाओं के साथ यौन शोषण किये जाने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण बांटे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अकरम, जुनैद और फैजान के खिलाफ भादंसं की धाराओं 147 (बलवा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (अपमान करना), 342 (बंधक बनाना), 354 (क) (यौन उत्पीड़न) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चूंकि मुस्ताक अली का निधन हो चुका है, इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया।
एसीपी शिवकुटी राजेश कुमार यादव ने बताया की एक आरोपी अकरम को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दो आरोपी फरार हैं।