Crime in UP: कपड़े की धुलाई का पैसा मांगने पर दलित महिला के साथ मारपीट, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जेवर थाना क्षेत्र के जेवर कस्बे में रहने वाली अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ पिता-पुत्र ने कथित तौर पर मारपीट की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: उत्तर प्रदेश के जेवर थाना क्षेत्र के जेवर कस्बे में रहने वाली अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ पिता-पुत्र ने कथित तौर पर मारपीट की।

जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कमलेश नाम की दलित महिला ने सोमवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कपड़े धुलने का काम करती है और राधा शर्मा नाम के एक व्यक्ति पर कपड़े की धुलाई के पैसे उधार थे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: कासगंज में दबंगो का कहर, खेत में सो रहे वृद्ध की पीट-पीट कर की हत्या

सिंह के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि जब वह पैसे मांगने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में राधा शर्मा और उसका बेटा हर्षित मिले तथा दोनों ने उसे गाली दी और जातिसूचक शब्द कहे।

थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र ने उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | UP: लखनऊ में आईएएस पति के खिलाफ थाने पहुंची महिला IAS अफसर, दर्ज कराई रिपोर्ट, जानिये क्या है पूरा मामला










संबंधित समाचार