Crime In UP: बदायूं के मंदिर में फंदे से लटकता मिला नाबालिग प्रेमी युगल का शव, परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से आत्महत्या का दर्दनाक मामला सामने आयी है। यहां एक नाबालिग प्रेमी युगल ने मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानिए पूरा डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से एक नाबालिग प्रेमी युगल द्वारा मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक खबर सामने आयी है। घटना थाना उसांवा क्षेत्र के ग्राम मंशानगला की है।
जहां शनिवार सुबह गवां देवता के मंदिर में नाबालिग प्रेमी युगल के शव साड़ी के फंदे से लटकते मिले। प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना से उनके परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। प्रेमी युगल की पहचान धर्मपुर गांव के रहने वाले 17 साल के बिकेश और मनसा नगला निवासी 16 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे लेकिन जाति अलग-अलग होने के कारण उनके परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे। हालांकि प्रथम दृश्ट्या यह मामला आत्महत्या का माना जा रहा है लेकिन पुलिस घटना की अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में मामूली विवाद के बाद घर में घुसकर महिला की हत्या, जानें पूरा मामला
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओपी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई थी कि मंदिर में रहने वाले मुनेंद्र की बेटी और धर्मपुर निवासी मुनेश के बेटे ने मंदिर के ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर बीयर की बोतल के साथ कीटनाशक की शीशी भी मिली है, जिससे माना जा रहा है कि दोनों ने बियर में कीटनाशक मिलाकर पिया और फिर फांसी के फंदे से झूल गए।
एसएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Four Kids drowned in UP: बदायूं में दो सगी बहनों समेत 4 बच्चे गंगा नदी में डूबे, 2 की मौत, 2 की तलाश जारी
मंदिर के पुजारी नेमि दास के अनुसार, उन्हें घटना के बारे में पता ही नहीं चल पाया और जब सुबह लड़की की मां मंदिर आई तो उसने दोनों को फांसी के फंदे से लटका देखा।
पुजारी के मुताबिक, लड़की की मां ने उनसे फोन लेकर अपने घर पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।