Crime in UP: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, दो मास्टरमाइंड सहित 11 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के नोएडा में पुलिस ने शनिवार को फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश


नोएडा: यूपी के नोएडा में पुलिस ने रविवार को एक फर्जी कॉल सेंटर का बड़ा खुलासा किया है। लोगों को लोन और इश्योरेंस के नाम पर चूना लगाया जाता था। पुलिस ने छापेमारी के बाद 9 महिलाओं समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें इसको चलाने वाले दो मास्टरमाइंड भी शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों ने महज 2500 सौ रुपये में 10 हजार लोगों का डेटा खरीदा था और उसके बाद वो ठगी को अंजाम दे रहे थे। आरोपी ऋण और बीमा पॉलिसी की आड़ में दिल्ली एनसीआर में लोगों को निशाना बना रहे थे। उनके पास 10,000 लोगों का डेटा था।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरोह के पास 10 हजार लोगों का डेटा था। सेक्टर 51 के एक मार्केट की चौथी मंजिल पर बने इस फर्जी कॉल सेंटर से यह गिरोह ठगी का काम करता था। अपराध रोकने वाली टीम और स्थानीय सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में इसका भंडाफोड़ किया।

यह भी पढ़ें | Noida: दो इनामी बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आशीष कुमार उर्फ ​​अमित और जितेंद्र वर्मा उर्फ ​​अभिषेक के रूप में की है जो मुख्य आरोपी हैं।  गिरफ्तार की गई नौ महिलाओं की पहचान निशा उर्फ ​​स्नेहा, रेजू उर्फ ​​दिव्या, लवली यादव उर्फ ​​स्वेता, पूनम उर्फ ​​पूजा, आरती कुमारी उर्फ ​​अनन्या, काजल कुमारी उर्फ ​​सुरती, सरिता उर्फ ​​सुमन, बबीता पटेल उर्फ ​​माही और गरिमा चौहान उर्फ ​​सोनिया के रूप में हुई है। 










संबंधित समाचार