Crime in UP: गाजियाबाद में किसान की हत्या कर शव नहर में फेंका, चार आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद जिले के मसूरी क्षेत्र में एक किसान की कथित रूप से हत्या करके उसका शव गंग नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी क्षेत्र में धन के लेन-देन को लेकर एक किसान की कथित रूप से हत्या करके उसका शव गंग नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि मसूरी क्षेत्र में सदरपुर गांव का किसान उमेश चौधरी (52) पिछली 11 जनवरी को लापता हो गया था तथा उसके बेटे अंकुर ने 15 जनवरी को नीरज कौशिक नामक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के कौशांबी में किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मुकदमे के मुताबिक उमेश चौधरी नीरज को उधार दिए 25 लाख रुपये वापस लेने गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। उनके अनुसार उसका शव आज गंग नहर से बरामद किया गया।
श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को नीरज कौशिक, उसकी पत्नी, साली और उसके साथी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन लोगों ने चौधरी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में महिला की हत्या मामले में पति-पत्नी समेत पांच आरोपी गिरफ़्तार
यह भी पढ़ें |
यूपी में 6 साल पुरानी हत्या का दिल्ली में खुलासा, पहचान छुपा आरोपी बेच रहा था सब्जी
श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से किसान का शव नहर से बरामद किया और विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम राजकुमार