Crime in UP: संत कबीर नगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट

डीएन ब्यूरो

यूपी के संत कबीर नगर में शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट


संत कबीर नगर: जनपद में शुक्रवार को धनघटा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में कोटे की दुकान (Quota Shop) के आवंटन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fighting) हुई। दोनों पक्षों (Two Parties) के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट- पत्थर, लाठी-डंडे, कुर्सियों को फेंक कर हमला (Attack) किया। मारपीट की सूचना पर पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला संतकबीरनगर (Sant Kabirnagar) के धनघटा थाना क्षेत्र (Dhanghata police station) के बैजनाथपुर गांव का है। 

यह भी पढ़ें | बलिया में पानी निकासी और रास्ते की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

एक दूसरे पर हमलावर दोनों पक्ष 

जानकारी के अनुसार गांव में कोटे की दुकान के आवंटन के लिए अधिकारी आए हुए थे। इस दौरान आवंटन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया । विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक- दूसरे पर ईंट- पत्थर, लाठी-डंडे, कुर्सियों को फेंक कर वार करना शुरु कर दिया। मौके पर मारपीट होते देख कोट के चयन करने आए अधिकारी मौके से जान बचा कर भाग गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

मौके पर जुटे लोग 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें | देवरिया: बीच सड़क दो पक्षों में चले लात-घूसे, जमकर मारपीट, गोरखपुर रोड जाम, जानिये मामला

धनघटा थाने में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

खबर अपडेट हो रही है...
 










संबंधित समाचार