Crime in UP: जाली नोट छापने और चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, जानें पूरा मामला
जाली नोट छापने और चलाने के आरोप में शनिवार को यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
शाहजहांपुर: जाली नोट छापने और चलाने के आरोप में शनिवार को यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 42,000 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने कहा, “ हमने कोतवाली थाना क्षेत्र के एक कारखाने में जाली नोट छापने के आरोप में सचिन, अखिलेश और विवेक मौर्य को गिरफ्तार किया है।”
उन्होंने बताया, “ हमने आरोपियों के कारखाने से जाली नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, स्याही और प्रिंटर भी जब्त किया है।”
यह भी पढ़ें |
Noida: पुलिस ने तीन लूटेरों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ चोरी का सामान
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने छोटे मूल्यवर्ग के जाली नोट छापते थे और जिले के ग्रामीण इलाकों में उनका इस्तेमाल करते थे।