Crime in UP: मऊ में चुनावी रंजिश के चलते शख्स को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
यूपी के मऊ में शुक्रवार को गोली चलने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: जनपद में शुक्रवार रात को मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद में चुनावी रंजिश को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आयी है। आरोपी ने कहासुनी के बाद युवक पर गोली चला दी। युवक के पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद का है। गोली लगने वाले शख्स की पहचान मंटू यादव के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मऊ में बैंक के सुरक्षाकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार मंटू यादव और अखिलेश यादव जिला पंचायत का लड़ चुके हैं। दोनों शख्स के बीच जिला पंचायत चुनाव को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। इस दौरान दोनों के बीच किसी बता को लेकर कहासुनी हुई। मामला बढ़ जाने पर आरोपी अखिलेश यादव ने मंटू यादव पर गोली चला दी।
ग्रामीणों ने बताया कि मंटू यादव बीते चुनाव में कोईरियापार क्षेत्र से जिला पंचायत का चुनाव भी लड़ा था हालांकि चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा थी कि चुनावी रंजिश को लेकर मंटू यादव पर जानलेवा हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मऊ में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची से टीचर ने किया घिनौना कृत्य