Crime in UP: चंदौली में लाखों रुपए के आभूषण के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
यूपी के चंदौली में पुलिस ने गुरुवार को लाखों रुपए के आभूषण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद में डीडीयू जंक्शन पर पुलिस ने लाखों रूपये के चांदी के आभूषणों के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10 किलो से अधिक चांदी के जेवरात बरामद किये गये। जब्त किये गये जेवरात की कीमत 10 लाख रूपये से अधिक है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान आशीष विश्वास निवासी रानाघाट थाना धनतला जिला नदिया पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
चंदौली: अवैध देशी शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी आशीष विश्वास से यह बरामदगी की गई। वह आगरा से पश्चिम बंगाल जा रहा था।
जानकारी के अनुसार जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5/6 पर एक संदिग्ध व्यक्ति आशीष विश्वास निवासी रानाघाट थाना धनतला जिला नदिया पश्चिम बंगाल उम्र करीब 24 वर्ष को चेक किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक पिट्ठू बैग में रखा चांदी का चैन कुल वजनी 10.370 किग्रा कीमत लगभग दश लाख पच्चीस हजार रूपए बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चांदी की चैन को अपने घर पश्चिम बंगाल से आगरा लेकर आ रहा था। मेरे घर में ज्वेलर्स का काम होता है। चांदी के चैन को ले जाने के संबंध में व्यक्ति से कागजात मांगे गए तो मौके पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही संतोषजनक जवाब दे सका।
जीआरपी तथा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने आरोपी को आभूषण सहित आयकर विभाग को आगे की जांच के लिए सुपुर्द कर दिया।