Crime in UP: गोरखपुर में अवैध हथियार संग एक गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने रविवार को हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद में रामगढ़ ताल पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक रिवॉल्वर, 5 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान विपिन कन्नोजिया उर्फ सुल्तान के रुप में हुई है। है। वह मूल रूप से बांसगांव का रहने वाला है और वर्तमान में रामगढ़ताल क्षेत्र में रहता है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विपिन को गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस ने बताया कि विपिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में नशे की गिरफ्त में युवा, जानिए पूरा अपडेट
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: