Crime in UP: कारोबारी पुत्र के लापता होने के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा में एक व्यवसायी के किशोर बेटे के लापता होने के सात दिन बाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने लड़के की हत्या करने के आरोप में एक किशोर सहित दो लोगों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक व्यवसायी के किशोर बेटे के लापता होने के सात दिन बाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने लड़के की हत्या करने के आरोप में एक किशोर सहित दो लोगों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है।

दोनों आरोपी लापता लड़के के दोस्त बताए गए हैं। हालांकि, पुलिस अब तक शव बरामद नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें: घर से स्कूल निकला छात्र लापता, स्कूल प्रबंधन से लेकर पुलिस हलकान 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि दोनों ने अपने दोस्त की हत्या करने और फिर उसके शव को खरेली नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली है।

सोलह वर्षीय वैभव सिंघल के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने बुधवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और बिलासपुर शहर के कई व्यापारियों ने घटना के खिलाफ दुकानें बंद कर दीं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: भदोही में हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बिलासपुर में रहने वाले अरुण सिंघल ने 30 जनवरी को थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा वैभव सिंघल घर से लापता है।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा से लापता दो नाबालिग छात्राएं बरामद, पुलिस ने यहां से खोज निकाला 

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि आज शाम को थाना दनकौर पुलिस लापता वैभव की तलाश में छानबीन कर रही थी, तभी सूचना मिली कि उसे अगवा कर उसकी हत्या करने के दो आरोपी धनोरी से सक्का गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। पुलिस से अपने आप को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।

यह भी पढ़ें | सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक आरोपी माज पठान निवासी कस्बा बिलासपुर के पैर में लगी है। उसकी उम्र 19 वर्ष है, जबकि इसका साथी एक बाल अपचारी था। उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से देसी तमंचा, कारतूस तथा मृतक किशोर का एप्पल मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि लापता किशोर और आरोपी माज पठान आपस मे दोस्त थे। इनके बीच एक महिला की फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वैभव की हत्या कर उसके शव को खेरली नहर में फेंकने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस शव को बरामद करने का प्रयास कर रही है।










संबंधित समाचार