Crime in UP: मैनपुरी में पत्नी का हत्यारोपी फौजी और देवर गिरफ्तार
यूपी के मैनपुरी में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी फौजी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जनपद के कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रृंगार नगर में पत्नी (Wife) की हत्या (Murder) करने वाले आरोपी फौजी (Soldier) और उसके देवर (Brother-in-law ) को पुलिस (Police) ने मंगलवार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल (Jail) भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग होने वाले हथियार और आरोपी की कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मैनपुरी (Mainpuri) जनपद के कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रृंगार नगर श्रृंगार कॉलोनी (Shringaar Nagar located in the Kotwali area) का है। मृतका सरिता सिंह (32) की शादी आरोपी सैनिक गौरव सिंह चौहान निवासी गांव नाहिली थाना घिरोर के साथ वर्ष 2013 में हुई थी।
जानकारी के अनुसार श्रृंगार नगर की रहने वाली सरिता को उसका पति गौरव 5 अक्टूबर को अपने साथ मथुरा ले गया और उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: पत्नी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे, बेटे ने कराया गिरफ्तार
पीड़ित और गुस्साए परिजनों ने 6 तारीख को रात्रि में मृतक सरिता के शव को मैनपुरी के करहल चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। और आरोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन से मांग की।
फौजी से अलग रह रही थी सरिता
सरिता के परिजनों का आरोप है कि गौरव के संबंध किसी और महिला से थे। जब सरिता को यह बात पता लगी तो उसने अपने सास ससुर और देवर से शिकायत की। जिसके बाद सरिता के ससुराल वाले उसी को ही प्रताड़ित करने लगे। इससे तंग आकर सरिता ने मायके वालों से ये बात बताई। जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन मामला नहीं सुलझा।
सरिता मैनपुरी के शृंगार नगर में एक किराए के छोटे से मकान में अपने छोटे बेटे के साथ अलग रहने लगी थी। लेकिन आए दिन गौरव उससे मारपीट करता था। इसी बीच 4 अक्टूबर को गौरव करीब सुबह 8:30 बजे सरिता को अपने गांव नाहिली ले जाने की बात कहकर ले गया। लेकिन थोड़ी देर बाद सरिता का मोबाइल स्विच ऑफ जाने लगा। इस पर सरिता के भाई को शक हुआ तो उसने गांव में किसी परिचित को फोन किया। जिस पर परिचित ने बताया कि गौरव के घर ताला लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
गोण्डा दोहरे हत्याकांड मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,थानाध्यक्ष निलंबित
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि पत्नी के हत्या के आरोपी पति और उसके देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/