Crime in UP: भदोही सांसद के दफ्तर में कुछ लोगों ने की तोड़फोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला, जानें पूरा मामला
भदोही से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिंद के यहां स्थित केन्द्रीय कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला करने का मामला शनिवार को सामने आया। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भदोही: भदोही से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिंद के यहां स्थित केन्द्रीय कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने और कंप्यूटर ऑपरेटर पर हमला करने का मामला शनिवार को सामने आया। पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिले के गोपीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत थानीपुर में भदोही के सांसद रमेश बिंद का कार्यालय है, जहां से आम जनता की समस्या और प्रार्थना पत्र पर कारवाई के लिए सुनवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: भदोही में नाबालिग पीछा कर की गई छेड़छाड़, अब पुलिस ने उठाया ये कदम
गोपीगंज थाना के अपराध निरीक्षक विनोद यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शनिवार शाम को तौसीफ सरोज, विशाल और सत्यम नाम के तीन युवक कार्यालय पहुंचे, जहां कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप बिंद (27) से किसी बात पर उनका कुछ विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों ने प्रदीप को बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया, तोड़फोड़ की और मौके से भाग निकले।
यादव ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तौसीफ सरोज, विशाल और सत्यम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bhadohi: युवक ने चालक की हत्या कर लूटी पिकअप, मुकदमा दर्ज