Crime in UP: आगरा में परिजनों से बिछड़ी किशोरी, दरिंदों बनाया बंधक, जबरन शादी की कोशिश, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा में परिजन से बिछड़ी एक किशोरी को बहला-फुसलाकर एक घर में बंधक बनाने और शादी करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में परिजन से बिछड़ी एक किशोरी को बहला-फुसलाकर एक घर में बंधक बनाने और शादी करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुकन्या शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि चार-पांच दिन पहले एक किशोरी बिहार से अपनी चाची के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर आई थी। उन्होंने बताया कि यहां किशोरी अपनी चाची से बिछड़ गयी। शर्मा ने कहा कि किशोरी को अकेला देखकर लोहामंडी निवासी अनीश उसे बहला-फुसलाकर ले गया और नाई की मंडी में रहने वाले मौलवी रसीद के घर में बंधक बनाकर रखा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
शर्मा ने बताया कि अनीश के अपनी पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं है और वह अपनी धार्मिक पहचान छिपा किशोरी से शादी करने की फिराक में था।
एसीपी ने बताया कि पुलिस को किशोरी को बंधक बनाने की सूचना मिली जिसके बाद उसने मौलवी के घर छापा मारकर उसे मुक्त कराया। शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर अनीश और रसीद को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: आगरा में पत्नी को लेने आये पति को ससुरालियों ने पेट्रोल डालकर जलाया, जानें पूरा मामला