Crime In UP: पूर्व पुलिस महानिदेशक वीएन राय के नोएडा आवास में चोरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) विभूति नारायण राय के नोएडा स्थित घर में चोरों ने कथित तौर पर धावा बोलते हुए आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व पुलिस महानिदेशक के आवास में चोरी
पूर्व पुलिस महानिदेशक के आवास में चोरी


नोएडा: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) विभूति नारायण राय के नोएडा स्थित घर में चोरों ने कथित तौर पर धावा बोलते हुए आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: स्कूल वैन की कैंटर और रोडवेज बस से भीषण टक्कर

पूर्व डीजीपी ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विशटाउन के कैलिप्सो कोर्ट स्थित उनके आवास पर जब यह वारदात हुई तब वह सिंगापुर में थे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मशहूर उद्योगपति के घर नौकर के साथ चोरी करने पहुंचा पुजारी, मिला ये सबक, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राय ने सोमवार को अपनी शिकायत में कहा,''मैं अपने बेटे के पास रहने के लिए सात दिसंबर, 2023 को सिंगापुर के लिए रवाना हुआ था और 29 जनवरी, 2024 को वापस आया। मेरा घरेलू सहायक संतोष जो नोएडा में मेरे साथ रहता है, वह भी सात दिसंबर को अपने गांव चला गया था।''

यह भी पढ़ें: पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि संतोष उनके लौटने से एक दिन पहले 28 जनवरी को घर पहुंचा और चोरी के बारे में सूचना दी।

भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने कहा,''मैनें लौटने पर देखा कि मेरे बेटे और पुत्रवधू के कमरे में 'बैड बॉक्स' उल्टा हुआ है। कमरे में लॉकर को तोड़ने के कई प्रयास किए गए, लेकिन चोर नाकाम रहे। इसके बाद चोर लॉकर ही लेकर फरार हो गए जिसमें पुत्रवधू के आभूषण थे।''

यह भी पढ़ें | दसवीं की छात्रा के घर तक पहुंचा युवक, की बलात्कार की कोशिश

नोएडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर सेक्टर 126 के पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंदर ने कहा, 'शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया है और मामले में जांच जारी है।'










संबंधित समाचार