Crime in UP: पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों को ट्रक ने कुचला, जानिये नोएडा की ये पूरी घटना
नोएडा जिले के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों को एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: जिले के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों को एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी यूपी रोडवेज की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 लोग घायल
सिंह ने बताया कि सत्येंद्र कुमार पांडे ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा आकाश पांडे सेक्टर 59 स्थित स्विग्गी कंपनी में डिलीवरी बॉय है और 20 अगस्त को वह काम खत्म करने के बाद रात करीब एक बजे अपने कार्यालय के बाहर, एक पेड़ के नीचे बैठा था। उसके साथ एक अन्य कर्मचारी आशीष पांडे भी था।
शिकायत में कहा गया है कि इसी दौरान कार्यालय के अंदर से एक ट्रक चालक ट्रक लेकर निकला और तेज गति तथा लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसने पेड़ को टक्कर मार दी जिससे वहां बैठे आकाश पांडे और आशीष पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराए दो ट्रक, चालक की मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।