Crime in UP: यूपी एसटीएफ ने किया ‘सॉल्वर गिरोह’ का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा में ‘सॉल्वर’ (प्रश्नपत्र हल करने वाले) बैठाकर इम्तिहान दिलाने वाले गिरोह के एक कथित सदस्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा में ‘सॉल्वर’ (प्रश्नपत्र हल करने वाले) बैठाकर इम्तिहान दिलाने वाले गिरोह के एक कथित सदस्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि अंतरराज्यीय सॉल्वर गिरोह कंप्यूटर को हैक कर प्रश्न पत्र हल करता था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष रस्तोगी के रूप में हुई है। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: फर्जी तरीके से नौकरी की परीक्षाओं में लोगों को पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से उसे जानकारी मिल रही थी कि वाराणसी और आसपास के जिले में ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को आवंटित कंप्यूटर नोड को लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) द्वारा हैक किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 25 फरवरी (शनिवार) को गिरोह के कथित ‘मास्टरमाइंड’ चितरंजन समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बयान के मुताबिक मनीष रस्तोगी इस गिरोह का हिस्सा था और गिरोह के 21 सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद वह फरार होने की फिराक में था।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने भारतीय सेना के सिपाही को लखनऊ से किया गिरफ्तार, भर्ती के नाम पर युवाओं संग कर रहा था ये फर्जीवाड़ा
एसटीएफ ने बयान में कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।