Crime in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश ATS ने जाली करंसी के साथ दो तस्कर दबोचे, पढ़िए पूरी खबर
एटीएस ने बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को वाराणसी से गिरफ्तार कर उनके पास से 97,500 रुपये की जाली मुद्रा बरामद की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने बांग्लादेश से लाकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कथित तौर पर जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को शनिवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया है और उनके पास से 97,500 रुपये की जाली मुद्रा भी बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एटीएस ने लिया बड़ा एक्शन, जाने क्या मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी एटीएस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में एंट्री कराने वाले गिरोह पर की बड़ी कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उप्र के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा को पश्चिम बंगाल के सहयोगियों के माध्यम से फरक्का, मालदा के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाकर अलग-अलग जिलों में तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों-प्रतापगढ़ के निवासी दीपक कुमार और इसी चंदन सैनिक को वाराणसी से आज सुबह गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 97,500 रुपये की जाली मुद्रा और पश्चिम बंगाल आने जाने के फ्लाइट और रेल टिकट बरामद किये हैं।
बयान में कहा गया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि राज्य के कुछ लोग जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले पश्चिम बंगाल के गिरोह के संपर्क में है और बांग्लादेश में छपने वाली जाली मुद्रा यहां लाकर उत्तर प्रदेश के जिलों में तस्करी करते हैं।
यह भी पढ़ें |
UP STF ने किया अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, लाखों रूपये की 480 पेटी शराब बरामद
एटीएस के अनुसार दीपक कुमार और चंदन सैनिक तस्करी के कई मामलों में आरोपी हैं। अभियुक्त दीपक कुमार पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में मांधाता थाने से और चंदन सैनिक दो बार गांजा तस्करी एवं वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।