Crime News: अदालत परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को अदालत परिसर में एक युवक ने स्वयं पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीड़ित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती
पीड़ित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती


जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को अदालत परिसर में एक युवक ने स्वयं पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाराम ने बताया कि खनन के व्यवसाय से जुडे अमित गौतम (32) ने बृहस्पतिवार की शाम अदालत परिसर में स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली जिससे वह 60 से 70 प्रतिशत झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिये अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यह भी पढ़ें | 6 दिन के लंबे प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ युवक की आत्महत्या के बाद बढ़ा बवाल, जानें पूरा माजरा

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि खनन व्यवसाय में हुए घाटे और साझेदारों के साथ पैसों के विवाद के चलते गौतम अवसादग्रस्त था।

गोपाराम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती गौतम बयान देने की स्थिति में नहीं है।

यह भी पढ़ें | जानिये किस वजह से कोर्ट ने पत्नी को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को किया बरी

उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।










संबंधित समाचार