Crime News: नादिया के किशोर की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के 18 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व छात्र मुख्य छात्रावास में रह रहा था और वह स्वप्नदीप कुंडू के साथ कथित रूप से हुई रैगिंग में शामिल था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के 18 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व छात्र मुख्य छात्रावास में रह रहा था और वह स्वप्नदीप कुंडू के साथ कथित रूप से हुई रैगिंग में शामिल था।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कुंडू की छात्रावास की बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Crime News: यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र मौत मामले में 6 गिरफ्तारी, जानें ताजा अपडेट

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पूर्व छात्र की पहचान सौरभ चौधरी के तौर पर हुई है उसने 2022 में गणित में एमएमसी किया था।

पुलिस ने बताया कि कुंडू के पिता की शिकायत पर चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘स्वप्नदीप के पिता रामप्रसाद कुंडू ने पुलिस को दी शिकायत में उस छात्रावास में रहने वाले कुछ लोगों के नामों का उल्लेख करते हुए दावा किया था कि वे उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302-34 के तहत मामला दर्ज किया गया।’

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नादिया जिले के बगुला का रहने वाला स्वप्नदीप कुंडू (18) बुधवार रात करीब पौने 12 बजे मुख्य छात्रावास की बालकनी से गिर पड़ा था और बृहस्पतिवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।










संबंधित समाचार