Crime News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में उल्फा (आई) से जुड़ा व्यक्ति घायल, विस्फोटक जब्त, जानें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

असम के तिनसुकिया जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-स्वतंत्र (उल्फा-आई) से जुड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस गोलीबारी में तब घायल हो गया जब वह ‘पुलिस हिरासत से फरार होने का प्रयास’कर रहा था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


तिनसुकिया (असम): असम के तिनसुकिया जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-स्वतंत्र (उल्फा-आई) से जुड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस गोलीबारी में तब घायल हो गया जब वह ‘पुलिस हिरासत से फरार होने का प्रयास’कर रहा था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि संगठन के संदिग्ध संपर्कसूत्र को हाल ही में जोरहाट से गिरफ्तार किया गया है और उससे मिली सूचना के आधार पर शनिवार को तिनसुकिया जिले के ममोरोनी गांव में एक तलाशी अभियान चलाया गया था।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आठ प्लास्टिक विस्फोटक किर्के (पीईके), एक डेटोनेटर और छह बैटरी सहित विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

अधिकारी ने बताया, ''संदिग्ध व्यक्ति ने हमें बताया कि पास ही एक स्थान पर और विस्फोटक रखे हुए हैं, जिसके बाद हम उसे वहां ले गए। लेकिन जैसे ही हमारा दल मौके पर पहुंचा उसने (संदिग्ध ने) मौका देखकर वहां से भागने का प्रयास किया।''

यह भी पढ़ें | Crime in Amethi: मामला बिगड़ता देख मौके से लौटी पुलिस, ग्रामीणों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चलने से दस घायल

उन्होंने बताया, ‘‘हमने उसे भागने से रोकने के लिए गोली चलाई। गोली उसके पैर में लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्‍थिर है।''










संबंधित समाचार