Crime News: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार बलात्कार

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार


ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आरोपी ने 2018 में ‘सेल्स गर्ल’ के रूप में काम करने वाली पीड़िता से दोस्ती की। पीड़िता तब नाबालिग थी।

यह भी पढ़ें | 14 वर्षीय व्यक्ति पर किशोरी से बार-बार बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया,जानिये पूरा मामला

कोपरखैरने थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कहा कि उसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। पीड़िता अब 20 साल की है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें | नवी मुंबई में खड़ी ट्रेन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार