Crime News: रिटायर जेल कर्मचारी की हत्या, दो गिरफ्तार, जानें पूरी मर्डर मिस्ट्री
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पैसों को लेकर एक सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी की हत्या करने और उसके शव को एक बांध के पास दलदल में दबाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पैसों को लेकर एक सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी की हत्या करने और उसके शव को एक बांध के पास दलदल में दबाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उल्हासनगर के जोन चार के पुलिस उपायुक्त सुभाष बुरसे ने बुधवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पीड़ित अशोक मोहिते (63) 12 अप्रैल की दोपहर को टहलने के बाद से लापता हो गए थे। इसके बाद उनके परिजन ने बदलापुर पश्चिम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अधिकारी ने कहा कि दो दिन बाद मोहिते के परिवार को संदेश मिला कि उनके बैंक खाते से 25,000 रुपये निकाले गए हैं।
बुरसे ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिस इमारत में मोहिते रहते थे, उसी इमारत के किराएदार महादू वल्कोली (42) के खाते में पैसे जमा किए गए थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मोहिते के परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उनका (मोहिते का) एक चेक खो गया था और जिस चेक से पैसे निकाले गए, वह वही चेक था। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह भी पाया कि हाल के दिनों में मोहिते के खाते से 2.03 लाख रुपये निकाले गए थे।
परिजन ने पुलिस को बताया कि मोहिते वल्कोली से बात करते थे।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस को इस मामले में वल्कोली की भूमिका पर संदेह हुआ, क्योंकि यह पता चला था कि मोहिते के लापता होने के बाद से वह भी लापता हो गया था, लेकिन वह पीड़ित के बेटे और इमारत के चौकीदार को फोन करता था और उनसे पूछता था कि क्या मोहिते वापस आ गया है।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न सूचनाओं पर काम करते हुए मुरबाड से वल्कोली को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: अखिरकार पकड़ा गया पिता की हत्या का आरोपी बेटा, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि मोहिते ने वल्कोली को 2.03 लाख रुपये उधार दिये थे और वह पैसे वापस मांग रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि मोहिते से छुटकारा पाने के लिए वल्कोली ने मोहिते को दमा की दवा देने के बहाने बदलापुर के पास देवधर बांध के पास बुलाया।
उन्होंने बताया कि वल्कोली और उसके दोस्त लक्ष्मण जाधव ने मोहिते की हत्या कर दी और शव को एक दलदली जगह में दबा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वल्कोली के पास से मोहिते का एटीएम कार्ड बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य आरोपों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।