Crime News: टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ, 23.5 लाख रुपये उड़ा ले गए लुटेरे

डीएन ब्यूरो

पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को लाडोवाल टोल प्लाजा के दो कर्मचारियों से उस समय 23.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली गयी जब वे एक बैंक में इसे जमा कराने जा रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

लाडोवाल टोल प्लाजा
लाडोवाल टोल प्लाजा


चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को लाडोवाल टोल प्लाजा के दो कर्मचारियों से उस समय 23.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली गयी जब वे एक बैंक में इसे जमा कराने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह घटना फिल्लौर बस स्टैण्ड के समीप पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हुई जब पांच अज्ञात बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें | पंजाब: आर्थिक तंगी के चलते जालंधर के एक घर में परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले

पुलिस के मुताबिक, टोल प्लाजा के कर्मचारी शनिवार तथा रविवार को हुए 23.5 लाख रुपये की नकदी को फिल्लौर के निकट एक बैंक में जमा कराने जा रहे थे।

पुलिस उपाधीक्षक (फिल्लौर) जगदीश राज ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पांचों लूटेरों ने फिल्लौर बस स्टैण्ड के निकट टोल प्लाजा के कर्मचारियों के वाहन को रोका तथा उनसे नकदी लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें | Punjab: मोहल्ले का लड़का पड़ोसी की मां-बहन पर रखता था बुरी नजर, विरोध करने पर कर हुआ ऐसा हाल..

उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।










संबंधित समाचार