Crime News: पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पांच पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के भिवानी में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पांच पिस्तौल एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार


भिवानी:  हरियाणा के भिवानी में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पांच पिस्तौल एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनोद गांव के बदमाश 22 वर्षीय अजय एवं 19 वर्षीय मंजीत किसी नामचीन व्यक्ति की हत्या के फिराक में हैं जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए बापोड़ा- देवसर रोड पर नाकाबंदी की गई।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से आ रहे इन बदमाशों को जब रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागने के चक्कर में पुलिस पर गोलियां चला । उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी भी फायरिंग की जिससे एक गोली अजय के पैर में लगी और इस दौरान मंजीत बाइक से फिसल कर घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक दोनों को घायल अवस्था में पुलिस अस्पताल ले गयी।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के पास से पांच पिस्तौल एवं बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद की गयी हैं।उन्होंने बताया कि अजय पर पहले भी हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं और मंजीत पर लड़ाई एवं चोरी के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार










संबंधित समाचार