Encounter in UP: हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की खोज के बीच यूपी पुलिस ने कुख्यात इनामी बदमाश को मार गिराया
कानपुर पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड और हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे की सरगर्मी से तलाश के बीच यूपी पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक कुख्यात इनामी बदमाश को मार गिराया। पूरी खबर..
लखनऊ: कानपुर पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दूबे की तलाश के बीच यूपी पुलिस ने भदोही में बीती रात 50 हजार के एक कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी बदमाश भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। मारे गये बदमाश का नाम दीपक गुप्ता था, जिसके खिलाफ यूपी के कई थानों में 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस और हथियारबंद बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ कल रात करीब 1.30 के आस-पास भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र में चकिया गांव के पास हुई। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर में गोली लगने की भी खबर है,जबकि एक सिपाही सचिन झा की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: रामपुर में पलटी बदमाशों की गाड़ी, पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर ढ़ेर, दूसरा घायल, जानिये पूरा अपडेट
A criminal carrying a bounty of Rs 50,000 on his arrest was killed during an encounter in Bhadohi late night. Police says,"During exchange of fire one Police personnel was injured. The other criminal who was accompanying the deceased managed to escape, efforts are on to nab him". pic.twitter.com/RkHfpWIggv
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2020
यह मुठभेड़ तब हुई जब बाइक से जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। बदमाश बाइक से गिर गए और भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायर की, जिसमें 50 हजार के इनामिया बदमाश दीपक गुप्ता को दो गोली लगी, जिसे अस्पताल भेजा
गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जबकि उसका दूसरा साथी बदमाश भागने में सफल हो गया।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के मुताबिक मारे बदमाश के खिलाफ यूपी के कई थानों में 14 मुकदमे दर्ज थे। उसके भागे साथी की तलाश जारी है। मारे गये बदमाश दीपक गुप्ता के पास से एक रिवाल्वर और एक देशी तमंचा बरामद हुआ है।