गैंगस्टर विकास दूबे की एनकाउंटर में मौत से कई राज भी हमेशा के लिये दफन, अनसुलझे रह गये कई आपराधिक रहस्य
कानपुर पुलिस हत्याकांड के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दूबे की एनकाउंटर में मौत के साथ ही कई बड़े राज भी हमेशा के लिये दफन हो गये हैं। पढिये, पूरी खबर..
लखनऊ/कानपुर: यूपी के आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के साथ ही कई राज भी हमेशा के लिये दफन हो गये हैं। जिस तरह से पिछले 30 से अधिक सालों से यह गैंगस्टर अपराध की दुनिया का बादशाह बना, उसे यहां तक पहुंचाने में निश्चित रूप से कई बड़े लोगों की पनाह मिली। खाकी, खादी और अफसरशाही में गहरी पैठ रखने वाला विकास दूबे अब भले ही मर गया हो लेकिन अब उन लोगों तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया, जिन्होंने इसे पाल-पोसकर बड़ा बनाया।
कई सफेदपोशों की पनाह के बूते पर बड़ा हुआ यह अपराधी हमारे उस तंत्र की पोल खोलने के लिये काफी है, जहां अपराधियों को राजनेताओं से लेकर कानून की रखवाली करने वाले पुलिस अफसरों की भी पनाह मिलती है।
यह भी पढ़ें |
विकास दुबे एनकाउंटर पर सामने आया UP STF का आधिकारिक बयान, जानिये कैसे मारा गया दुर्दांत अपराधी
कानपुर पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने लगभग 7 दिनों तक फरारा रहे विकास दूबे की कहानी के रहस्य से कई पर्दे उठने बाकी थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हमेशा के लिये मौत की नींद सुला दिया है। इन 7 दिनों में वह कैसे-कैसे बेहिचक जगह-जगह घूमता रहा, यह भी रहस्य अब दफन हो गया है। इन दिनों में उसे किन लोगों ने संरक्षण दिया, यह रहस्य भी संभवत: अब उजागर कभी नहीं हो सकेगा।
यह कुख्यात अपराधी पूरे समाज के लिये बड़ा खतरा बन गया था और जिस तरह से उसने पुलिस वालों की नृशंश हत्या की, इस लिहाज से निश्चित तौर पर उसकी सजा मौत ही थी लेकिन रहस्यों को सुलझाये बिना उसके मारे जाने से उन सफेदपोशों को बचने का मौका मिल गया है, जिनकी पनाह पर उसने अपराध की दुनिया का इतना बड़ा सफर तय किया।
यह भी पढ़ें |
Vikas Dubey Encounter: कैसे हुआ दुर्दांत विकास दुबे का अंत, कितनी गोलियां मारी गयी, देखें यहां..