हैरान करने वाला मामला: बीमार बच्चे को इलाज के लिए कथावाचक के दरबार में ले गये मां-बाप, हुई मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में एक प्रसिद्ध कथावाचक के दरबार में महाराष्ट्र से इलाज के लिए आये तीन वर्षीय एक बच्चे की यहां शुक्रवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


सीहोर (मप्र): मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में एक प्रसिद्ध कथावाचक के दरबार में महाराष्ट्र से इलाज के लिए आये तीन वर्षीय एक बच्चे की यहां शुक्रवार को एक अस्पताल में मौत हो गई।

बच्चा सेरेब्रल पाल्सी नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और उसके माता-पिता उसे कुबेरेश्वर धाम में प्रसिद्ध 'शिव महापुराण' कथावाचक प्रदीप मिश्रा से इलाज के लिए लाए थे। पुलिस ने कहा कि बच्चे को उसके माता-पिता ठीक करने के लिए कुबेरेश्वर धाम लाए थे, लेकिन जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सेरेब्रल पाल्सी ‘न्यूरोलॉजिकल’ विकार होता है जो बच्चों की शारीरिक एवं चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है।

इससे एक दिन पहले बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव की मंगला बाई (52) की इसी कुबेरेश्वर धाम में किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मंत्रालय के बाहर जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत

हिंदुओं द्वारा प्रार्थना की माला के रूप में उपयोग किए जाने वाले 'रुद्राक्ष' का वितरण कथावाचक मिश्रा द्वारा 16 से 22 फरवरी तक किया जा रहा है और इसमें कई राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं।

सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बच्चा काफी बीमार था। उसके माता-पिता अन्य लोगों की तरह उसे यहां कुबेरेश्वर धाम में ठीक करने के लिए लाए थे। हिंदू आध्यात्मिक नेता मिश्रा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में अपने इस धाम में ‘रुद्राक्ष’ वितरण कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस बच्चे को महाराष्ट्र के एक अस्पताल से लाया गया था। अवस्थी ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में इस विश्वास के साथ आए हैं कि कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक मिश्रा के दरबार से प्राप्त 'रुद्राक्ष' माला उन्हें ठीक कर देगा और उन्हें उनकी कठिनाइयों से छुटकारा भी दिलाएंगे।

अवस्थी ने कहा कि बच्चा महाराष्ट्र के किस जिले का रहने वाला था, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। इस बच्चे और महाराष्ट्र के जिस जिले से वह आया था, उसका विवरण प्राप्त करने के लिए सीहोर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता से बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें | अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दो नवजात के शव बदले, नर्स निलंबित, तीन डॉक्टरों को नोटिस, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने कहा कि यह रुद्राक्ष वितरण अभियान जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम में हो रहा है और वहां पहुंचने वाले भक्तों की निरंतर भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर यातायात जाम हो रहा है।

 










संबंधित समाचार