लखनऊः पुलिस के हत्थे चढ़े स्कूटी चोरी कर मालिक से फिरौती मांगने वाले बदमाश
लखनऊ पुलिस ने स्कूटी चोरी कर फिरौती मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं...
लखनऊः अब तक आपने किडनैपिंग और फिरौती की कई घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा। मगर आज राजधानी लखनऊ की थाना महानगर पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है। जो दूसरी वारदातों से कई मायनों में अलग है। पुलिस ने 2 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पहले तो स्कूटी चुराई और बाद में स्कूटी में मिले कागजातों के सहारे स्कूटी मालिक को स्कूटी के बदले फिरौती की मांग किया था।
दरअसल पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी थाना महानगर में दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमादर्ज किया और फिर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। जब स्कूटी मालिक से फोन पर फिरौती की बात करते हुए आरोपियों के पास पहुंचा तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: अमेठी में ग्रामीण बैंक मैनेजर के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मांगी तीस लाख की फिरौती, क्षेत्र में हड़कंप
पुलिस ने बिछाया ऐसे जाल
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार ने बताया की स्कूटी मालिक से फिरौती की बात तय कर दोनों आरोपी लखनऊ के गोल मार्केट में फिरौती की रकम लेने पहुंचे। जहां पुलिस सादी वर्दी में आरोपी का इंतजार कर रही थी। वहां चोरी की गई स्कूटी के साथ 2 आरोपियों को देखकर पुलिस मौजूद पुलिस टीम ने दोनों को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
नशे की लत ने बनाया अपराधी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम आतिफ अली पुत्र राहत अली और जितेंद्र यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी लखनऊ हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार ने बताया की दोनों आरोपियों को आरोपी नशे की लत के कारण इस तरह की वारदातों को अंजाम देने में लगे थे। अब दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।