जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जवान का शव एक शिविर के अंदर मिला है और शव पर गोली लगने का घाव था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
राजौरी/जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। जवान का शव एक शिविर के अंदर मिला है और शव पर गोली लगने का घाव था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नौशेरा इलाके में टाइन ब्रिज शिविर के अंदर जवान संतरी की ड्यूटी पर था, जब उसने देर रात करीब पौने तीन बजे अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की
अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
हाल में एक जनवरी को धंगरी में आतंकी हमले में सात आम लोगों के मारे जाने और 14 अन्य के घायल होने के बाद सुरक्षा मजबूत करने के लिए 18 कंपनियों की अतिरिक्त तैनाती के तहत केरल निवासी इस जवान को राजौरी में तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें |
सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, जवानों ने आंतकियों को खदेड़ा