CTET Exam 2021: लाखों उम्मीदवारों को झटका, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ये पेपर हुए स्थगित, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पढ़िए डाइनाडाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कल 16 दिसंबर को CTET की दूसरी पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब खबर है कि आज यानि 17 दिसंबर को होने वाली CTET की दोनों पालियों की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। पेपर को स्थगित करने के पीछे तकनीकि खामियां बतायी जा रही है। इस तरह चार चरणों में प्रस्तावित परीक्षा की तीन पालियों के पेपर स्थगित होने से लाखों उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है।

सीटीईटी की 20 दिसंबर यानि सोमवार को होने वाली परीक्षा अपने फिक्स शिड्यूल के अनुसार ही होगी।

यह भी पढ़ें | CTET Exam: सीटीईटी के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जुलाई में होगा एग्जाम

जानकारी के मुताबिक स्थगित की गई परीक्षाओं की अगली तरीख की घोषणा एजेंसी द्वारा जल्द की जायेगी। व परीक्षा के आवेदन भरने वाले सभी उम्मीदवरों को उनके सेंटर पर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाएगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने पूरे देश में 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक CTET के परीक्षा आयोजन करवा रही है, जो कि ऑनलाइन करवाए जा रहे है।    

यह भी पढ़ें | International: कोरोना के मद्देनजर करतारपुर गुरुद्वारा यात्रा स्थगित










संबंधित समाचार