राजस्थान के मालपुरा कस्बे में कर्फ्यू
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में मंगलवार की रात सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद बुधवार को सुबह कर्फ्यू लगा दिया गया।
जयपुर: टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में मंगलवार की रात सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद बुधवार को सुबह कर्फ्यू लगा दिया गया।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2019- जानें रावण की उन इच्छाओं के बारे में जो हमेशा के लिए रह गईं अधूरी
कस्बे के दशहरा जुलूस में कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके बाद दो वर्गों में तनाव पैदा हो गया। इससे हंगामा हुआ और रावण का पुतला नहीं जलाया जा सका।
यह भी पढ़ें |
नाबालिग ने पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप
पुलिस ने बताया कि हिंदू समुदाय के सदस्यों ने पथराव में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।
Rajasthan: Ravana effigy was set ablaze early morning today in Malpura in Tonk district. The function was delayed due to stone pelting by miscreants during Dussehra procession y'day after which the locals went on protest.Curfew has now been imposed in the area & internet is shut
यह भी पढ़ें | राजस्थान: जोधपुर के पास भीषण सड़क हादसा, दस मरे
— ANI (@ANI) October 9, 2019
टोंक के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा, "आज सुबह मालपुरा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।"
यह भी पढ़ें: भारत की इन जगहों पर की जाती है रावण की पूजा, जानें क्या है इसका कारण
उनके अनुसार, पथराव के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कर्फ्यू लगाए जाने से पहले सुबह पुतलों का दहन पालिका कर्मियों ने किया। (भाषा)