Cyclone Biporjoy : बिपारजॉय चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए LIC ने की ये घोषणा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

एलआईसी ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात से प्रभावित बीमा नीतियों और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए शनिवार को रियायतों की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: एलआईसी ने ‘बिपारजॉय’ चक्रवात से प्रभावित बीमा नीतियों और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए शनिवार को रियायतों की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि वह सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावित लोगों से संपर्क कर रहा है, हालांकि चक्रवात से जानमाल का नुकसान न्यूनतम रहा है।

यह भी पढ़ें | चक्रवात बिपारजॉय से निपटने की तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ महानिदेशक का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

इस संबंध में राज्य सरकार के संबंधित मुख्य सचिव/सचिव/अधिकारी से संपर्क करने के लिए मंडल स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है।

एलआईसी ने बिपारजॉय चक्रवात के बाद किए गए दावों को ऑनलाइन जमा करने के लिए एक पोर्टल लिंक भी बनाया है।

यह भी पढ़ें | 18 साल बाद सबसे ज्यादा क्लेम देकर इस कंपनी ने LIC को छोड़ा पीछे

'बिपारजॉय' ने बृहस्पतिवार की रात गुजरात में कच्छ के तट पर दस्तक दी थी, जिससे संपत्ति और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।










संबंधित समाचार