Cyclone Nivar: तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों से टकराया निवार चक्रवात, चेन्नई में तेज बारिश, जानिये ताजा अपेडट
चक्रवाती तूफान निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे निकल चुका है। इस बीच चेन्नई में तेज बारिश जारी है। जानिये इस तूफान से जुड़ा हर ताजा अपडेट
चेन्नई/नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निवार तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों से टकराकर आगे निकल चुका है। हालांकि निवार चक्रवात पहले की तरह खतरनाक नहीं रहा लेकिन इसके बाद पुडुचेरी और तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश है और कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव हो गया है। निवार चक्रवात के निपटने के लिये सरकार और स्थानीय प्रशासन पर बड़े स्तर पर व्यापक तैयारियां की गयी थी।
चक्रवाती तूफान से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। करीब 2000 लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित ले जाया गया। भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में जलजमाव है, जहां कुछ फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Cyclone Nivar: चक्रवात निवार से निपटने के लिये तमिलनाडु में व्यापक तैयारियां, कई जिलों में अलर्ट, जानिये ताजा अपडेट
चक्रवात निवार के मद्देनजर चेन्नई एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया था। आज भी इसे कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है। कई ट्रेन सेवाओं को भी स्थिगत करने की घोषणा की गयी थी।
मौसम विभाग का कहना है कि टकराने के बाद चक्रवाती तूफान अब पहले की तरह खतरनाक नहीं रहा। लेकिन तेज हवा के साथ बारिश अभी जारी है। पुडुचेरी और तमिलनाडु कराइकल,नागापट्टनम और चेन्नई में कल से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में जलभराव है।
यह भी पढ़ें |
Cyclone Nivar: चक्रवात निवार आज मचा सकता है भारी तबाही, अलर्ट जारी, चेन्नई के लिये उड़ाने रद्द, जानिये जरूरी अपडेट
चक्रवाती तूफान के हमले से मिपटने के लिये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर एनडीआरएफ के करीब 1,200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है और 800 अन्य को तैयार रखा गया है।