Crime In Bihar: बिहार में नहीं थम रहे अपराध, जानिये पटना में डकैतों ने कैसे बरपाया कहर

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मोटर उद्योग से जुड़े संतोष प्रकाश के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के ब्लास्ट कॉलोनी की है, जहां अपराधियों ने परिवार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब संतोष प्रकाश अपने घर के बरामदे में टहल रहे थे। खुद को प्रणाम चाचा बताने वाले अपराधी ने सबसे पहले एक व्यक्ति के घर में प्रवेश किया। इसके बाद दो अपराधी तुरंत उसके पीछे-पीछे अंदर चले गए। जबकि दो अन्य बाहर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। इनमें से एक ने नकाब पहना हुआ था जबकि अन्य सभी के चेहरे खुले हुए थे। 

यह भी पढ़ें | Cyber Fraud: पटना में लड़की से दोस्ती करना पड़ा भारी, कर दिया कंगाल; जानें पूरा मामला

पत्नी ने दी डकैती की जानकारी  

पत्नी ज्योति कुमारी ने बताया कि बदमाश घर में घुसते ही हथियार लहराने लगे और परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। परिवार ने जब डकैती का विरोध किया तो अपराधी ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। डरे-सहमे परिवार ने चुप रहने का फैसला किया। इसके बाद आरोपियों ने घर के अलग-अलग कमरों से करीब सवा करोड़ रुपये के सोने-चांदी के बंगले और सवा लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद सारे माल को मिलाकर कंपनी बना ली।

यह भी पढ़ें | Bihar Crime : बिहार में बेखौफ अपराधियों पर लगा लगाम, पुलिस एक्शन मोड में नजर आई, जानें पूरा मामला

इस घटना के बाद ज्योति कुमारी ने अगमकुआं पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंपनी पर छापेमारी शुरू कर दी। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के बाजारों में भी दबिश शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक सबसे पहले आरोपियों के घर की जानकारी ली गई। यह जानकारी सिर्फ परिवार के करीबी लोगों को ही थी। गैंग सिटी एसपी ईस्ट के रामदास भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।










संबंधित समाचार