Dalai Lama: विवाद के बाद दलाई लामा ने जताया खेद, बच्चे से मांगी माफी, जानिये वायरल वीडियो से जुड़ा पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि अगर उनके शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगते हैं। इससे पहले एक वीडियो में तिब्बती आध्यात्मिक नेता कथित रूप से बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दलाई लामा के वायरल वीडियो का अंश
दलाई लामा के वायरल वीडियो का अंश


शिमला: दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि अगर उनके शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगते हैं। इससे पहले एक वीडियो में तिब्बती आध्यात्मिक नेता कथित रूप से बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं। इससे विवाद पैदा हो गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दो मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में दलाई लामा ने बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहा जो शांति और खुशी पैदा करते हैं और उन लोगों का अनुसरण नहीं करने को कहा जो दूसरों की हत्या करते हैं।

यह भी पढ़ें | Dalai Lama: दिल्ली एम्स ने का बड़ा खुलासा, कहा- दलाई लामा एम्स में भर्ती नहीं, गहराया रहस्य, जानिये पूरा अपडेट

सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, “ एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है जिसमें एक बच्चा परम पावन दलाई लामा से पूछता है कि वह उससे गले मिल सकते हैं। ”

बयान के मुताबिक, अगर दलाई लामा के शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार तथा दुनियाभर में मित्रों से माफी मांगना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें | अमेरिकी संसदीय समिति: चीन पर दलाई लामा के साथ वार्ता का दबाव बनाने संबंधी विधेयक पारित किया

बयान में कहा गया है कि दलाई लामा अक्सर मासूम और चंचल तरीके से उन लोगों से चुटकी लेते हैं जो उनसे मिलते हैं और यह सार्वजनिक तौर पर व कैमरों के सामने होता है। उसमें कहा गया है कि उन्हें घटना पर खेद है।










संबंधित समाचार