गुजरात में दलित व्यक्ति पर हमला: चार गिरफ्तार, पीड़ित के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

गुजरात के पाटन जिले में झगड़े के दौरान एक दलित व्यक्ति का अंगूठा काटे जाने की घटना के संबंध में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्राथमिकी दर्ज (फाइल)
प्राथमिकी दर्ज (फाइल)


पाटन: गुजरात के पाटन जिले में झगड़े के दौरान एक दलित व्यक्ति का अंगूठा काटे जाने की घटना के संबंध में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय काकोशी गांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ आरोपियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पीड़ित के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सिद्धराजसिंह राजपूत और ‘‘उच्च जाति’’ के छह अन्य सदस्यों ने रविवार को काकोशी में किरीट वनकर और उनके भाई धीरज वनकर पर कथित तौर पर तलवारों से हमला किया और किरीट का अंगूठा काट दिया।

प्राथमिकी के अनुसार, यह झगड़ा उस समय शुरू हुआ, जब आरोपी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन किरीट के आठ वर्षीय बेटे ने उनकी गेंद पकड़ ली, जिससे उनका खेल बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में राजपूत द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर वनकर भाइयों और दो अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई।

राजपूत ने आरोप लगाया कि किरीट वनकर ने पास की एक दुकान से तलवार लेकर उन पर हमला किया और इस दौरान उसने स्वयं को घायल कर लिया और उसका अंगूठा कट गया।

राजपूत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गेंद को लेकर विवाद सुलझ गया था, लेकिन किरीट वनकर ने पीछे हटने से इनकार कर दिया और उन पर हमला कर दिया।

शिकायत के अनुसार, किरीट ने राजपूत की कोहनी को भी चोटिल कर दिया, जिसके कारण राजपूत का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

अधिकारी ने कहा कि किरीट और उसके भाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें गंभीर रूप से चोट पहुंचाना और आपराधिक धमकी देना भी शामिल है।

राजपूत और छह अन्य के खिलाफ दंगा करने , आपराधिक धमकी देने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के आरोपों के तहत पहले की मामला दर्ज है।

 










संबंधित समाचार