तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये स्टार्टअप कंपनी

डीएन ब्यूरो

लेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की स्टार्टअप डीएओ ईवीटेक वर्ष 2025 तक तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और करीब 2,000 लोगों को भर्ती करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चेन्नई: इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की स्टार्टअप डीएओ ईवीटेक वर्ष 2025 तक तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और करीब 2,000 लोगों को भर्ती करेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीएओ ईवीटेक ने पुणे के चाकन स्थित अपने संयंत्र में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इसे अमेरिकी फर्म डीएओ ईवीटेक एलएलसी और इसके प्रवर्तक माइकल लियू से निवेश मिला है।

यह भी पढ़ें | इस राज्य में होगा हजारों करोड़ रुपये का निवेश, लगाने नये कारखानें, पढ़ें पूरी डिटेल

लियू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी की भारत में दस करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना है। इसके अलावा तमिलनाडु के लिए 100 करोड रुपये अलग रखे गए हैं। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में नए इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया था।

लियू ने कहा, ‘‘दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली किसी भी कंपनी के लिए तमिलनाडु एक अहम बाजार है। चेन्नई में दोपहिया वाहनों की पैठ सर्वाधिक 73 फीसदी है और यह आंकड़ा मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों की तुलना में दोगुना है।’’

यह भी पढ़ें | Automobile: ईवी कार के प्रॉडक्शन के लिए तमिलनाडु में हजारों करोड़ का निवेश करेगी OLA, पढ़ें पूरी डीटेल

उन्होंने कहा, ‘‘10 करोड़ डॉलर के इस निवेश के साथ हमने 100 करोड़ रुपये तमिलनाडु के लिए अलग रखे हैं। अपनी विस्तार की रणनीति के तहत हम अगले दो वर्ष में करीब 2,000 पदों पर भर्तियां भी करेंगे।’’

कंपनी के फिलहाल मदुरै, कोयंबटूर, तंजावुर और पोल्लाची में वितरक हैं। आने वाले समय में कंपनी की अकेले चेन्नई में ही 20 नए वितरक बनाने की योजना है।










संबंधित समाचार