GJM प्रमुख के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद

डीएन संवाददाता

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग के घर और दफ्तर पर गुरुवार को छापा मारा गया जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।

GJM के चीफ बिमल गुरुंग के आफिस पर पुलिस ने लगाया ताला
GJM के चीफ बिमल गुरुंग के आफिस पर पुलिस ने लगाया ताला


दार्जिलिंग: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के चीफ बिमल गुरुंग के आफिस पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा। पुलिस भारी बल के साथ उनके घर पहुंची थी। बंगाल पुलिस के साथ-साथ CIF भी पहुंची। दार्जिलिंग के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी की अगुवाई में छापा मारा गया।

बरामद किए गए हथियार

इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। हथियारों में धनुष और तीर, बेसबॉल स्टिक, तेज धारदार हथियार, चाकू और पटाखे बरामद हुए हैं। गुरुंग के दफ्तर के बाहर छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

तैनात पुलिस फोर्स

बिमल गुरुंग के घर पुलिस छापे के बाद उनके समर्थक भड़क गए। कई समर्थकों ने कलिमपोंग जिले के पेडोंग थाने में आग लगा दी है। छापेमारी के बाद पटलाभास में जीजेएम का ऑफिस पुलिस ने सील कर दिया।

यह भी पढ़ें | भोपाल में मासूम से यौन उत्पीड़न का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार

प्रदर्शन करते समर्थक

GJM नेता की प्रतिक्रिया

पुलिस के हथियार बरामद करने के बाद GJM नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी। GJM नेता बिनय तमंग ने कहा कि इस प्रकार के तीर-कमान और चाकू हमारी परंपरा का हिस्सा है। हम लोग आदिवासी हैं इसलिए इस प्रकार के हथियार हमारे पास हैं।

अखिलेश चतुर्वेदी, एसपी

सूत्रों से मिली थी जानकारी

यह भी पढ़ें | दलित लेखक की कोल्हापुर में घर में घुसकर हत्या

दार्जिलिंग के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि GJM के कार्यकर्ता पुलिस पर बड़ा हमला करने के लिए हथियार इकट्ठा कर रहे हैं। इसलिए जीजेएम के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा हथियार बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।










संबंधित समाचार