Uttar Pradesh की 2 राज्‍यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का हुआ ऐलान

डीएन ब्यूरो

निर्वाचन आयोग ने आज जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। आयोग इसके लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी करेगा। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)
निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: Uttar Pradesh में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की तारीक का ऐलान चुनाव अयोग द्वारा किया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 23 सितंबर को यूपी राज्यसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होगा। उपचुनाव का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Election: भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी और उत्तराखंड से इन्हें दिया टिकट

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यूपी की दो राज्‍यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणार कर दी है। यह सीटें भाजपा में शामिल होने वाले समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों के इस्‍तीफे के काराण रिक्‍त हुई है। इसके लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके लिए 12 सितंबर तक नामांकन भरा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें | UP Assembly By-Polls: यूपी विधानसभा उपचुनाव के टिकटों के लिये भाजपा ने बनाई यह रणनीति

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने सपा और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। राज्‍यसभा में उनका कार्यकाल सात जुलाई, 2022 को समाप्त होने वाला था। 










संबंधित समाचार