दिल्ली में दिनदहाड़े बैंक में लूट, गन पॉइंट पर की लाखों की लूट
दिल्ली के तिलक नगर स्थित ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स में बुधवार को एक नकाबपोश बदमाश बैंक खुलते ही लूट को अंजाम देकर फरार हो गया।
नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर स्थित ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स में बुधवार को एक नकाबपोश बदमाश बैंक खुलते ही लूट को अंजाम देकर फरार हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तिलक नगर पुलिस को सुबह साढ़े 10 बजे ओबीसी बैंक से लूट की घटना के बारे में जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें |
Crime: चाकू की नोक पर चोर ने महिला के साथ पहले किया घिनौना काम, और फिर..
Delhi Police: A masked man looted Rs 1.5 Lakhs from Oriental Bank of Commerce in Tilak Nagar today, after overpowering the security guard before fleeing from the spot. A case has been registered and efforts are underway to arrest him. Multiple teams formed to investigate the case
यह भी पढ़ें | Maharajganj: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई लूट, कोल्हुई पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
— ANI (@ANI) February 12, 2020
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बैंक खुलते ही करीब 10.20 बजे एक नकाबपोश शख्स अंदर आया और सुरक्षा गार्ड से बंदूक छीनकर बैंक कर्मचारी से पैसे मांगने लगा। इस दौरान एक कर्मचारी ने नकाबपोश को डेढ़ लाख रुपये दे दिए। बदमाश रुपये लेते ही स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। (वार्ता)